Monday, 12 September 2016

पे पल अकाउंट के बारे मे

आज हम बता रहे हैं कि PayPal पर आप कितने तरह के PayPal A/c Create कर सकते हैं और अलग-अलग प्रकार के PayPal A/c की क्‍या विशेषताएं हैं। इस Post को पढने के बाद आप बेहतर तरीके से समझ पाएंगे कि आपको किस तरह के PayPal A/c की जरूरत है।



यदि आप विभिन्‍न प्रकार कि PayPal A/c के बारे में जानते हैं और PayPal पर अपना A/c Create करने के लिए तैयार हैं, तो आप निम्‍न Graphical Hyperlink पर Click करके ही PayPal की Secure Website पर जाईए। लेकिन यदि आपको PayPal की Website व उस पर बनाए जा सकने वाले विभिन्‍न प्रकार के PayPal A/c के बारे में पूरी जानकारी नहीं है, तो पहले आप इस Blog पर PayPal से सम्‍बंधित विभिन्‍न प्रकार की जरूरी जानकारियां प्राप्‍त कीजिए ताकि आप ये तय कर सकें कि आपकी जरूरत को पूरा करने के लिए कौनसा PyaPal A/c सबसे ज्‍यादा उपयुक्‍त है।


Sign up for PayPal and start accepting credit card payments instantly.

PayPal Website पर पहुंचने पर Webpage के Left Side में आपको Username/Password के Text Boxes दिखाई देते हैं, जहां से आप अपने Username व Password का प्रयोग करके अपने PayPal A/c में Login कर सकते हैं। लेकिन यदि आपका PayPal A/c पहले से बना हुआ नहीं है और आप PayPal पर अपना PayPal A/c Create करना चाहते हैं, तो इन्‍हीं Text Boxes के नीचे Sign In नाम का एक Hyperlink होता है, जिस पर Click करके आप अपना नया PayPal A/c Create कर सकते हैं। PayPal पर अपना A/c Create करने के लिए आपको कोई Charge नहीं देना होता है यानी PayPal पर आप मुफ्त में अपना Account Register करवा सकते हैं।

जब आप उपरोक्‍त Hyperlink पर Click करते हैं, तब आपके सामने निम्‍नानुसार एक Webpage Display होता है, जो आपको ये तय करने की सुविधा देता है कि आप किस तरह का PayPal A/c Create करना चाहते हैं। PayPal Website पर आप मूल रूप से तीन तरह के Account बना सकते हैं:

Personal PayPal A/c
Premier PayPal A/c
Business PayPal A/c


Personal PayPal A/c
जब आप केवल Online Shopping करने के लिए PayPal A/c Create करना चाहते हैं, तब आपको Personal PayPal A/c Create करना होता है। आप इस A/c का प्रयोग Online Payment प्राप्‍त करने के लिए भी कर सकते हैं, लेकिन जब आप इस तरह का PayPal A/c Create करते हैं, तब आप Credit Card या Debit Card को Accept करके Payment प्राप्‍त नहीं कर सकते हैं। यानी यदि कोई व्‍यक्ति आपको आने Credit Card या Debit Card से Payment देना चाहे, तो इस प्रकार के PayPal A/c द्वारा आप Credit Card / Debit Card से आने वाले Payment को Receive नहीं कर सकते हैं। यदि आप ये PayPal A/c Create करते हैं, तो ये जरूरी होता है कि जो व्‍यक्ति आपको Payment कर रहा है, वह भी PayPal A/c द्वारा ही Payment करे और यदि Payment करने वाले व्‍यक्ति का PayPal A/c पहले से Created नहीं है, तो वह व्‍यक्ति आपको Payment नहीं कर सकता। यानी यदि आप ये PayPal A/c Create करते हैं, तो आपको केवल PayPal A/c द्वारा ही पैसा प्राप्‍त हो सकता है, Credit Card या Debit Card द्वारा नहीं, जबकि आपको Payment करने वाले काफी एसे लोग भी हो सकते हैं, जो आपको अपने Credit Card या Debit Card द्वारा Payment करना चाहते हों, क्‍योंकि सभी के पास PayPal A/c हो, एसा जरूरी नहीं हैं। इसलिए ये PayPal A/c केवल Online Shoppers के लिए ही उपयुक्‍त रहता है। जबकि हम इस Blog पर विभिन्‍न प्रकार के ऐसे कामों के बारे में बताएंगे, जिनसे आप Internet द्वारा कुछ पैसा भी कमा सकेंगे और Internet पर जितने भी Online Jobs मिलते हैं, उनमें से ज्‍यादातर Job देने वाली Companies PayPal A/c के माध्‍यम से ही Payment करती हैं। इसलिए यदि आप केवल Online Secure Shopping करना चाहते हैं, तो आप इस तरह का A/c Open कीजिए, लेकिन यदि आप Side Income के रूप में Internet से कुछ पैसा भी कमाना चाहते हैं, तो ये PayPal A/c आपके लिए उपयुक्‍त नहीं है।

यदि आपको लगता है कि आपको केवल Online Secure Shopping के लिए ही अपना PayPal A/c Create करना है, तो आप निम्‍न Hyperlink पर Click करके सीधे ही Secure PayPal Website पर जा सकते हैं व अपना नया PayPal A/c Create कर सकते हैं।

Sign up for PayPal and start accepting credit card payments instantly.

यदि आप Internet पर कुछ काम करके पैसा भी कमाना चाहते हैं और उसे अपने PayPal A/c में प्राप्‍त करना चाहते हैं, तो फिर आपके लिए Premier PayPal A/c उपयुक्‍त रहेगा।


Premier PayPal A/c
जब आप Premier PayPal A/c Create करते हैं, तब आप इस A/c का प्रयोग करके Online Payment दे भी सकते हैं और Online Payment प्राप्‍त भी कर सकते हैं। साथ ही Payment प्राप्‍त करने के लिए आप विभिन्‍न प्रकार के Debit Cards / Credit Cards को भी Accept कर सकते हैं, जबकि Personal PayPal A/c Create करने पर आप Online Payment प्राप्‍त करने के लिए Debit Cards / Credit Cards को Accept नहीं कर सकते।

यदि आप Internet पर कोई चीज Online Sell करना चाहते हैं, तो आपके लिए ये A/c ही सबसे सही PayPal A/c है। इस Blog पर हम आगे कुछ ऐसे काम बताएंगे, जिनसे आप Side Income के रूप में कुछ पैसा Internet द्वारा भी कमा सकते हैं, लेकिन उस स्थिति में Payment प्राप्‍त करने के लिए आपके पास Premier PayPal A/c होना जरूरी होता है। इसलिए यदि आप Secure तरीके से Online Selling करना चाहते हैं अथवा कोई Online Job Work करके Payment सीधे ही अपने Bank A/c में प्राप्‍त करना चाहते हैं, तो आपके लिए यही PayPal A/c सबसे सही रहेगा।

Online Payment प्राप्‍त करने के लिए आप अपनी Website में PayPal को Integrate कर सकते हैं। जब आप PayPal को अपनी Website में Integrate करते हैं, तब आप अपने विभिन्‍न प्रकार के Products को Online व Secure तरीके से Sell कर सकते हैं। आप विभिन्‍न प्रकार के Digital Products जैसे कि Photos, Images, Songs, Software, e-Books आदि को Online Sell करने के लिए अथवा विभिन्‍न प्रकार के Physical Products को Sell करने के लिए अपनी Website में PayPal को Integrate कर सकते हैं, लेकिन उस स्थित में आपको Premier PayPal A/c Create करना जरूरी होता है।

यदि आपने Premier PayPal A/c Create नहीं किया हो, तो आप अपनी Website में PayPal को Integrate करने के बावजूद Debit Cards / Credit Cards से आने वाले Online Payments को प्राप्‍त नहीं कर सकते हैं, साथ ही आप अपनी Website पर केवल उन्‍हीं लोगों के Payments स्‍वीकार कर सकते हैं, जो PayPal A/c के Through Payment करते हैं। इसलिए हम आपको यही सलाह देंगे, कि यदि आप Side Income के रूप में Internet से पैसा कमाना चाहते हैं, तो Secure तरीके से पैसा प्राप्‍त करने के लिए PayPal की Website पर Premier PayPal A/c ही Create करें।

आप चाहे जो भी A/c Create करें, एक सबसे ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण बात ये होती है कि आपके PayPal A/c में आपका वही नाम हो, जो नाम आपके Bank A/c में है, अन्‍यथा आप अपना पैसा अपने Bank A/c में प्राप्‍त नहीं कर सकते। यानी यदि आप Premier PayPal A/c या Personal PayPal A/c Create कर रहे हैं, तो आपके PayPal A/c में आपका वही नाम होना चाहिए, जो नाम आपका अपने Bank A/c में है।

जब आप Personal PayPal A/c या Premier PayPal A/c Create करते हैं, तब PayPal Registration Form में आपको केवल एक ही नाम Specify करना होता है और PayPal पर आपको उसी नाम से PayPal A/c Create करना चाहिए, जिस नाम से आपने अपना Bank A/c Open किया है। इस नाम का प्रयोग तब होता है, जब आप PayPal Company से अपना Payment Check द्वारा प्राप्‍त करना चाहते हैं। यदि आपने जो नाम अपने PayPal A/c में Specify किया है, वह नाम आपके Bank A/c के नाम से अलग है, तो Check Clear नहीं हो सकता और आपको आपका पैसा नहीं मिल सकता।

उदाहरण के लिए यदि आपके Bank A/c में आपका नाम “Rahul Kumar Sharma” है और PayPal Website के Registration Form में आपने “Rahul Sharma” नाम से PayPal A/c Create कर लिया, तो PayPal A/c से यदि आप Check द्वारा अपना पैसा Withdraw करेंगे, तो आपका Check “Rahul Sharma” के नाम से Issue किया जाएगा, जो कि आपके Bank A/c के नाम “Rahul Kumar Sharma” से Match नहीं होगा और आपका Check Clear नहीं होगा, जिससे आपको आपका ही पैसा प्राप्‍त नहीं होगा। इसलिए हमेंशा इस बात का ध्‍यान रखें कि PayPal A/c व Bank A/c दोनों में ही आपका नाम एक समान हो, ताकि किसी भी तरीके से पैसा प्राप्‍त करने में आपको कोई परेशानी ना हो, क्‍योंकि PayPal हमें तीन तरीकों से अपना पैसा Withdraw करने की सुविधा देता है। यदि आप तीनों तरीकों के बारे में नहीं जानते हैं, तो इसी Blog के “How to withdraw money from PayPal Account” Post को पढें।

यदि आपको लगता है कि आप अपना PayPal A/c Create करने के लिए तैयार हैं, तो आप निम्‍न Hyperlink पर Click करके सीधे ही Secure PayPal Website पर जा सकते हैं व अपना नया PayPal A/c Create कर सकते हैं।

Sign up for PayPal and start accepting credit card payments instantly.


Business PayPal A/c

Premier PayPal A/c व Business PayPal A/c में कोई विशेष अन्‍तर नहीं है। जो काम आप एक Premier PayPal A/c में कर सकते हैं, वे सारे काम आप Business PayPal A/c से भी कर सकते हैं। अन्‍तर केवल इतना है कि जब केवल एक व्‍यक्ति कोई Online Business शुरू करता है, तब अपनी Website में PayPal को Integrate करने के लिए उसे Premiem PayPal A/c बनाना होता है, लेकिन जब कुछ लोग आपस में मिलकर कोई Online Business शुरू करते हैं और Online पैसा प्राप्‍त करने के लिए अपनी Website में PayPal को Integrate करना चाहते हैं, तब उन्‍हें Business PayPal A/c Create करना होता है।

Personal PayPal A/c या Premier PayPal A/c Create करते समय केवल उसी व्‍यक्ति को उस नाम का PayPal A/c Create करना होता है, जिस नाम का उसने अपना Bank A/c Open करवाया है। जबकि Business PayPal A/c Create करने पर PayPal A/c में उन सभी व्‍यक्तियों के नाम का उल्‍लेख करना पडता है, जो कि Business में साथ होते हैं। यानी जब आप Business PayPal A/c Create करते हैं, तब आपको उन सभी लोगों का नाम PayPal Registration Form में Specify करना होता है, जो कि आपके Business के साझेदार होते हैं। एस Account तब Create किया जाता है, जब कुछ लोग आपस में मिलकर कोई काम शुरू करते हैं। इस प्रकार के साझा व्‍यापार में पैसा Bank में जमा करवाने के लिए सभी साझेदार लोग अलग-अलग Bank A/c Open नहीं करवाते, बल्कि सभी लोग मिलकर एक Company के नाम से Bank A/c Open करवाते हैं और उनका पैसा उनके Company के नाम से Pay या Receive होता है। इसलिए जब एक Company के नाम से Bank A/c Open करवाया जाता है, तब Online Secure Transactions यानी लेन देन करने के लिए PayPal पर Business PayPal A/c Create करना होता है और इस Business PayPal A/c में सभी साझेदारों की जानकारी के साथ ही उस Company के Name का भी उल्‍लेख करना होता है, जिसके नाम से PayPal Company Check Issue करता है।

Business PayPal A/c को Create करते समय भी आपको इस बात का ध्‍यान रखना जरूरी होता है कि आपके Bank में आपकी Company के जिस नाम का Account है, उसी नाम का Account आप PayPal पर भी Create करें, तभी बिना किसी परेशानी के आप Company के नाम से आने वाले Checks को अपने Bank में Deposite करके अपनी Company का पैसा प्राप्‍त कर सकते हैं। यदि दोनों ही प्रकार के Acclounts यानी PayPal A/c व Bank A/c, दोनों Accounts के नाम में अन्‍तर हो, तो Company के नाम से Issue होने वाले Checks को Bank में Clear नहीं करवाया जा सकता और आपको आपका पैसा प्राप्‍त नहीं हो सकता। इसलिए आप किस नाम का Account Create कर रहे हैं और किस तरह का PayPal A/c Create कर रहे हैं, इस विषय को अच्‍छी तरह से समझने के बाद ही PayPal Website पर अपना PayPal A/c Create करना चाहिए, ताकि आप अपनी जरूरत के अनुसार सही Account Create कर सकें।

यदि आपको लगता है कि आप अपना PayPal A/c Create करने के लिए तैयार हैं, तो आप निम्‍न Hyperlink पर Click करके सीधे ही Secure PayPal Website पर जा सकते हैं व अपना नया PayPal A/c Create कर सकते हैं।


Sign up for PayPal and start accepting credit card payments instantly.

No comments:

Post a Comment